पंजाबः टैक्सी चालक ने की ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश, देखें वीडियो

पंजाबः टैक्सी चालक ने की ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर के बस स्टैंड के पास टैक्सी चालक द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। दरअसल, ट्रैफिक पुलिसकर्मी परशुराम ने उक्त टैक्सी चालक को रुकने का इशारा किया था। इस दौरान उन्होंने उसे कागजात चेक करवाने के लिए कहा, लेकिन टैक्सी चालक ने कार नहीं रोकी। जिसके बाद पुलिस कर्मचारी कार रोकने के लिए उसके बोनट पर बैठ गया। इसके बावजूद टैक्सी चालक ने गाड़ी रोकने की बजाये एक दम गाड़ी भगा ली। पुलिस कर्मचारी ने एक साइड में होकर अपनी जान बचाई। समय रहते वह साइड नहीं होता तो कार उसके ऊपर से गुजर सकती थी।

आगे जाकर टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और कर्मचारी से गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया। जब ड्राइवर को बाहर आने के लिए कहा गया तो वह चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कर्मचारियों ने ड्राइवर का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस कर्मचारी ने गाड़ी का नंबर PB01B-0701 नोट किया। उसने तुरंत आगे भारत नगर चौक पर तैनात अन्य पुलिस कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। बावजूद इसके ड्राइवर उनके हाथ नहीं आया। मामले की शिकायत अफसरों को दी गई है।