पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसे में गाड़ी में फंसे व्यक्ति के सिर को साथ ले गया चालक

पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसे में गाड़ी में फंसे व्यक्ति के सिर को साथ ले गया चालक

दो गाड़ियों की रेस में हुआ व्यक्ति की सिर धड़ से अलग

पटियालाः शहर में देर रात में दो गाड़ियों की रेस में एक साइकिल सवार गाड़ी की चपेट में गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का सिर गाड़ी में फंस गया। बदमाश कार रोकने की बजाय कार से मृतक का सिर गाड़ी के साथ ही ले गया । 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस सिर का पता नहीं लगा सकी है।

सिर नहीं मिलने से युवक का अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है। मृतक की पहचान तफजालपुर निवासी नवदीप कुमार (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को राजिंदरा अस्पताल के सामने रखवा दिया। घटना थापर कॉलेज से गुरुद्वारा श्री दुख निवारण रोड पर हुई। आरोपी सुखमन सिंह को ट्रेस कर मामले में नामजद कर लिया गया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है। नवदीप परिवार में अकेला कमाने वाला था।

मृतक नवदीप के भाई संजीव कुमार ने बताया कि नवदीप कुमार फंक्शन में कॉफी स्टॉल लगाता था। बीती रात करीब 12.15 बजे उसका भाई पटियाला की सेंटलर जेल में एक समारोह आयोजित कर घर लौट रहा था। इसी बीच एचडीएफसी बैंक के पास दो तेज रफ्तार वाहनों ने उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही जब वे घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दो युवक आपस में रेस लगा रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने देर रात से हादसे के बाद काफी समय बीत जाने पर भी पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं की थी। जिससे नवदीप का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।