पंजाब : चुनावों के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, देखें वीडियो

पंजाब : चुनावों के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब : पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरुण रुज़म और डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीती यादव के दिशा-निर्देशों के तहत सहायक आयुक्त, आबकारी रूपनगर रेंज, अशोक चल्होत्रा ​​और उप-आयुक्त, आबकारी एवं कर, बिलासपुर, शिल्पा कपिल ने जिला बिलासपुर के ग्राम दबट, ग्राम मजारी के आसपास एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।

आबकारी विभाग रूपनगर और जिला बिलासपुर के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान शराब और चालू भट्टियां भी बरामद की गईं है। जानकारी देते हुए अशोक चल्होत्रा ​​ने बताया कि संयुक्त सर्च ऑपरेशन सुबह 4 बजे से शुरू हुआ और करीब 8 घंटे तक चला। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए 18 हजार लीटर शराब बरामद की।

जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 10 चालू भट्ठियां भी बरामद की गईं और जो भट्ठियां चल रही थीं उन्हें भी तत्काल नष्ट कर दिया गया। इस टीम में आबकारी विभाग रोपड़ के आबकारी निरीक्षक सर्कल नंगल लखमीर चंद और आबकारी निरीक्षक सर्कल रोपड़ जोरावर सिंह, जिला बिलासपुर से अनुराग गर्ग (ईटीओ) और राजीव कुमार सहित आबकारी पुलिस शामिल थे।