भाजपा को झटकाः टिकट कटने के बाद इस नेता के घर पहुंचा दिग्गज सांसद, जल्द छोड़ सकते है पार्टी

भाजपा को झटकाः टिकट कटने के बाद इस नेता के घर पहुंचा दिग्गज सांसद, जल्द छोड़ सकते है पार्टी

इस सीट से भाजपा का टूट सकता है 30 सालों का दबदबा

मुबंईः जलगांव लोकसभा क्षेत्र में पिछले 30 सालों से बीजेपी का दबदबा रहा है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद उन्मेश पाटील का टिकट काटकर पूर्व विधायक स्मिता वाघ को जलगांव से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। टिकट कटने से सांसद उन्मेश पाटील नाराज बताये जा रहे हैं। इसके बाद आज वो 'मातोश्री' गए और उद्धव गुट के नेताओं से मुलाकात की।

ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही है कि शिवसेना (UBT) उन्हें टिकट दे सकती है। महाविकास अघाड़ी ने अभी तक जलगांव में उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई तेज हो गई है। उन्मेश पाटील ने पहले संजय राउत से मुलाकात की थी और अब वह उद्धव ठाकरे से मिलने 'मातोश्री' पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार, अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी के मौजूदा सांसद उन्मेश पाटील शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हो सकते हैं।