नशा तस्करों पर सबसे बड़ी कार्रवाईः 1700 करोड़ की हेरोइन की बरामद

नशा तस्करों पर सबसे बड़ी कार्रवाईः 1700 करोड़ की हेरोइन की बरामद
नशा तस्करों पर सबसे बड़ी कार्रवाईः 1700 करोड़ की हेरोइन की बरामद

मुबंईः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1725 करोड़ रुपये बताई गई है। इस बात की जानकारी वारिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से 22 टन से अधिक नद्यपान (लिकोरिस) लेपित हेरोइन के साथ एक कंटेनर जब्त किया गया। स्पेशल सेल ने मुंबई के न्यू शेरा पोर्ट पर छापेमारी कर एक कंटेनर जब्त किया है।

जिसमें करोड़ों रुपये की हेरोइन में लिपटे मुलेठी भरी हुई थी। जब्त दवाओं की कीमत 1700 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे दिल्ली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि नद्यपान पर लिपटे हेरोइन की कुल मात्रा लगभग 345 किलोग्राम है। सितंबर, 2021 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम वजन और 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की खेप के पकड़े जाने के एक साल बाद नशीली दवाओं की की ये सबसे बड़ी बरामदगी है।

डीआरआई ने 17 सितंबर से 19 सितंबर 2021 के बीच मुंद्रा पोर्ट के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर पत्थर की एक खेप में छुपाकर रखी गई हेरोइन को जब्त किया था। मामले में स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचएस धालीवाल, दिल्ली ने बताया कि इसको भेजने वाला अफगान नागरिक है जो पाकिस्तान में है। इस ड्रग को भेजने वाली कंपनी अफगानिस्तान की है और कंसाइनिंग कंपनी दुबई की है। यह हमारे पड़ोसी देश में स्थित एक पोर्ट से चला है। इसके पीछे अफगान नागरिक है जिसको गिरफ़्तार कर लिया है।