पंजाबः होजरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान

पंजाबः होजरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान

लुधियानाः इस्लामिया स्कूल के पास बनी होजरी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में चौथी मंजिल से आग की लपटें और धुआं निकलता देख लोगों ने पहले खुद उस पर काबू पाने की कोशिश की, फिर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का धागा जलकर राख हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस चौकी डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने लोगों को वहां से दूर किया।

बाद में अंदर फंसी लेबर को बाहर निकाला गया। फायर कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। फिलहाल यही बात सामने आई है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि तंग गलियां होने की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पाइप लाइन बिछाकर उन्होंने आग पर काबू पाया। आसपास के बिल्डिंगों की मदद से वह फैक्ट्री में दाखिल हुए। साथ ही सावधानी के तौर पर आसपास के एरिया को खाली करवा दिया गया था।