पंजाबः 29 तक सरकारी स्कूल रहेंगे बंद 

पंजाबः 29 तक सरकारी स्कूल रहेंगे बंद 

कपूरथलाः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से हालात सामान्य हो रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पंजाब के फिरोजपुर के बाद एक और जिले में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। सुल्तानपुर लोधी बाढ़ प्रभावित इलाके में पंजाब के स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के दो सरकारी स्कूलों को जिला मजिस्ट्रेट ने 29 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) कपूरथला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने सरकारी मिडिल स्कूल मंड इंदरपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल मंड इंदरपुर को 29 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त विद्यालयों में साफ-सफाई की कमी के कारण तथा छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा बाढ़ के पानी के दुष्प्रभाव से बचने के लिए विद्यालयों को खोलना उचित नहीं होगा। दरअसल, सुल्तानपुर लोधी के सरकारी मिडिल स्कूल मंड इंदरपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल मंड इंदरपुर में 26 जुलाई से 29 जुलाई तक छुट्टी की घोषणा की गई है।

इससे पहले पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट की तहसील लोहियां के बाढ़ प्रभावित इलाके के 4 स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं। इस संबंध में डीसी स्पेशल सारंगल ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी सांझा की थी। दरअसल, घर, स्कूल, सड़कें, खेत सब पानी में डूबे हुए हैं। यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों की जान-माल की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।