कपूरथलाः पुलिस ने बेहरमी से की युवक की पिटाई, परिवार ने लगाए आरोप, देखें वीडियो

कपूरथलाः पुलिस ने बेहरमी से की युवक की पिटाई, परिवार ने लगाए आरोप, देखें वीडियो

कपूरथलाः महानगर में अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पंजाब पुलिस का एक और कारनामा जिला कपूरथला के ढिल्लवां थाने से सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाई और भाभी की शिकायत पर युवक की पुलिस की ओर से बेहरमी से पीटाई कर दी गई। पुलिस ने युवक को इतनी बेरहमी पीटा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।

दरअसल, यह मामला कपूरथला के भंडाल बेट गांव का है, जहां दो भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और युवक की पिटाई करना शुरू कर देती है। मारपीट का शिकार हुए जगतार सिंह का कहना है कि हमारे दो भाइयों के बीच मामूली सी बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान मेरी भाभी ने मेरे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। झगड़े का कारण बताते हुए पीड़ित ने कहा है कि उसका भाई और भाभी डिप्रेशन का शिकार हैं और अक्सर आस-पड़ोस के साथ झगड़े करते रहते हैं, जिनका इलाज भी चल रहा है।

पीड़िता ने आगे कहा कि इस मामूली विवाद के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई परमजीत सिंह और एक अन्य कर्मचारी ने मुझे पीटना शुरू कर दिया और फिर मुझे थाने ले गए। थाने ले जाकर उन्होंने मुझे फर्श पर लिटा दिया और मेरे पेट में टांगे मारी, साथ ही उन्होंने मेंर मुंह को जूतों से बुरी तरह से कुचल दिया। उसके बाद मुझे पूरा दिन हवालात में बंद रखा गया और शाम को तबीयत बिगड़ने पर मुझे छोड़ दिया गया।

पीड़ित युवक जगतार सिंह की मां सुखजिंदर कौर का कहना है कि जब जगतार सिंह पुलिस से रिहा होकर घर आया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद परिजनों ने जगतार सिंह का निजी डॉक्टरों से इलाज करवाना चाहा, लेकिन उन्होंने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी, फिर परिजन जगतार सिंह को सिविल अस्पताल कपूरथला ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा जगतार का चैकअप करने के बाद पुष्टि हुई कि वह गंभीर रूप से घायल है और जगतार सिंह का ऑपरेशन किया गया। फिलहाल जगतार सिंह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन अंदरूनी चोट के कारण उनके शरीर से पेशाब के जरिए खून अभी भी आ रहा है।

थाना ढिल्लवां के एएसआई परमजीत सिंह से उनका पक्ष जानना चाहा तो पता चला की वे छुट्टी पर है। लेकिन फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने उनपर लगाए गए दोषों से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर जब ढिल्लवां के थाना प्रभारी हरपाल सिंह बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और वह इसकी ईमानदारी से जांच करवाएंगे। पीड़िता की मां सुखजिंदर कौर ने एसएसपी कपूरथला को लिखित शिकायत भेज न्याय की मांग की है।