बड़ी राहतः शहरभर में दोपहिया वाहनों की पार्किंग Free

बड़ी राहतः शहरभर में दोपहिया वाहनों की पार्किंग Free

10 मिनट तक चारपहिया व तिपहिया वाहनों का नहीं लगेगा कोई शुल्क

चंडीगढ़ः नगर निगम शहर के सभी 91 पार्किंग स्थलों को ठेके पर देने जा रहा है। मंगलवार को हुई सदन की बैठक में इस प्रस्ताव और नए पार्किंग शुल्क को मंजूरी दे दी गई। दोपहिया वाहनों की पार्किंग पूरे शहर में मुफ्त रहेगी। कार समेत अन्य तिपहिया व चारपहिया वाहनों से भी दस मिनट तक की पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद ट्राइसिटी के कार चालकों को चार घंटे तक की पार्किंग के लिए 15 रुपये देने होंगे जबकि ट्राइसिटी से बाहर के वाहन चालकों को हर स्लैब में दोगुना पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। बैठक में पार्किंग के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।

कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी, हरदीप सिंह, कंवरजीत सिंह राणा समेत कई पार्षदों ने सुझाव दिए। पार्षदों के विरोध के बाद निजी कार के पहले चार घंटे के पार्किंग शुल्क के प्रस्ताव को 20 से घटाकर 15 और 8 घंटे के पार्किंग शुल्क को 25 से घटाकर 20 रुपये कर दिया गया। महीने के पास के शुल्क को भी 500 से घटाकर 300 रुपये और व्यवसायिक वाहनों के लिए पास के शुल्क को 1000 से घटाकर 800 रुपये कर दिया गया। कई पार्षदों ने एलांते माल और फन रिपब्लिक की पार्किंग के अधिक शुल्क को लेकर विरोध जताया।

दोनों जगह पहले चार घंटे के लिए 90 रुपये और आठ घंटे के 150 रुपये तय किए गए थे। पार्षद गुरबख्श रावत ने कहा कोई फिल्म देखने जाएगा तो उसे फिल्म के टिकट से ज्यादा पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। इसके बाद 20-20 रुपये कम कर इन दोनों जगह पार्किंग शुल्क को 70 और 130 रुपये कर दिया गया। सदन से यह प्रस्ताव पास होने के बाद नगर निगम की तरफ से टेंडर के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) बनाया जाएगा।