पंजाबः शादी समारोह में बच्चों से चोरियां करवाने वाली महिला सहित बच्ची काबू

पंजाबः शादी समारोह में बच्चों से चोरियां करवाने वाली महिला सहित बच्ची काबू
पंजाबः शादी समारोह में बच्चों से चोरियां करवाने वाली महिला सहित बच्ची काबू

लुधियानाः पुलिस ने लुधियाना के आरती चौक के पास एक शादी समारोह में चोरी की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने 12 साल की बच्ची और उसकी बुआ को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची ने शादी में 70 हजार रुपये और 15 तोले सोना के गहने की चोरी की थी। जिसके बाद परिजनों ने थाना 5 में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन बच्चों को ट्रेनिंग में विशेष तौर पर समझाया जाता था कि उन्होंने पैलेसों में जाकर शादियों में किस तरह से मिक्सअप होना, ताकि उन पर कोई संदेह न करे और फिर वे महंगी चीजों पर ध्यान दें और दांव लगते ही उनके साथ भाग जाएं।

पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस बच्ची तक पहुंची। पूछताछ में पता चला कि बच्ची को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई थी कि उसने किस तरह से समारोह में चोरी करनी है। बता दें जिस भी पैलेस से बच्ची चोरी करती थी उसके बाहर पहले ऑटो चालक तैयार रहता था। जो बच्ची को वारदात के बाद लेकर चला जाता था। इसके बाद इस गिरोह के सदस्य सामान लेकर शहर छोड़ देते। इसी बच्ची ने नवां शहर में भी 11-11-2021 को वारदात को अंजाम दिया था। लुधियाना में उसी दिन हैबोवाल के मल्ली पैलेस में साढ़े 4 लाख के गहने व अन्य सामान चोरी किया था। इस मामले में बच्ची को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करके स्पेशल होम में पहुंचा दिया है। 

बच्ची की बुआ गोमती उसे इस लूटपाट की वारदातों के लिए तैयार करती थी। आरोपियों के अभी दो साथी अज्जू और कालू पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। आरोपी गिरोह में शामिल बच्चों को बकायदा महंगा कपड़े आदि पहनाते थे। वहीं बच्चों को उठना बैठना तक बड़े घरों जैसा सिखाते, ताकि वारदात के समय कोई उन पर संदेह न कर सके। वहीं लुधियाना पुलिस बाकी के जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही है ताकि पता चल सके कि किन-किन शहरों में आरोपियों ने वारदातें की हैं। बच्ची की पकड़ी गई बुआ का नाम गोमती है। महिला गोमती पर नवां शहर में भी मामला दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।