पंजाबी सिंगर G Khan और हिंदू संगठनों में झड़प के मामले में दोनों पक्ष के 11 लोगों पर मामला दर्ज

पंजाबी सिंगर G Khan और हिंदू संगठनों में झड़प के मामले में दोनों पक्ष के 11 लोगों पर मामला दर्ज
पंजाबी सिंगर G Khan और हिंदू संगठनों में झड़प के मामले में दोनों पक्ष के 11 लोगों पर मामला दर्ज

लुधियानाः पंजाबी सिंगर जी-खान और हिंदू संगठनों के बीच बीते दिन हुई हाथापाई के मामले में पुलिस ने शिवसेना के चेयरमैन सहित दोनो पक्षों के 11 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, बीते दिन जिले में गणपति विर्सजन पर अश्लील गीत गाने पर सिंगर जी खान माफी मांगने संगला शिवाला मंदिर पहुंचे, लेकिन इस दौरान कुछ व्यक्तियों ने मंदिर के प्रांगण में जी खान के खिलाफ नारेबाजी की।

देखते ही देखते माहौल खराब हो गया और हिन्दू नेताओं में झड़प हो गई। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन सहित दोनों पक्षों के 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि माहौल खराब करने वालों में राजेश शर्मा, योगेश धीमान, शुभम धीमान, अभिषेक धीमान, राजेश शर्मा के बेटा, विपन शर्मा, संदीप गोरा थापर, महेशदत्त शर्मा, राजीव अरोड़ा, ओमदत्त शर्मा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। 

इलाके पुलिस ने देर रात घटना स्थल की सीसीटीवी फूटेज चैक करके लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में हिन्दू नेता रोहित साहनी ने कहा कि वह आज थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे है जिसमें लिखा गया है कि मंदिर में हंगामा करने वाले दोनों पक्षों के आरोपियों पर 295A का मामला दर्ज किया जाए। मंदिर में झड़प होना और गाली गलोच करना गलत है। एसएचओ सुखदेव बराड़ मुताबिक इलाके का माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। इलाके में पुलिस बल तैनात है।