पंजाबः विधानसभा में मान सरकार ने किया विश्वास मत प्रस्ताव पास, जानें कितने  विधायकों ने किया समर्थन

पंजाबः विधानसभा में मान सरकार ने किया विश्वास मत प्रस्ताव पास, जानें कितने  विधायकों ने किया समर्थन
पंजाबः विधानसभा में मान सरकार ने किया विश्वास मत प्रस्ताव पास

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान विश्वास प्रस्ताव पर आज बहस हुई। इसके बाद सीएम ने इस चर्चा का जवाब दिया। बाद में प्रस्ताव ध्वनिमत से पास गया। प्रस्ताव के समर्थन में 93 विधायक रहे। इससे पूर्व बहस का जवाब देते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक हैं। भाजपा आपरेशन लोटस चलाकर चुने हुए प्रतिनिधियों को खरीदकर सरकारें बना रही है।

भाजपा ने कांग्रेस के विधायक खरीदे, लेकिन कांग्रेस चुप है। कांग्रेस ने चर्चा में हिस्सा तक नहीं लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपक टीनू में मामले में एएसआइ को बर्खास्त करके 7 दिन का रिमांड ले लिया गया है। दीपक का आउटलुक नोटिस जारी किया जा चुका है। जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा। सीएम ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की भी घोषणा की। गन्ने के समर्थन मूल्य में 20 रु क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे सरकार पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ पड़ेगा।

सीएम ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया। साथ ही कहा कि कोशिश करेंगे कि हलवारा एयरपोर्ट का नाम करतार सिंह सराभा के नाम पर हो। शिअद विधायक मनप्रीत अयाली ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि विश्वास प्रस्ताव लाने की लाने की जरूरत क्या थी, आप के पास पूर्व बहुमत है। अयाली ने कहा कि आप ने विधायकों को खरीदने वालों के खिलाफ शिकायत दी गई थी, लेकिन आज तक यह पता नहीं चला कि खरीदने की बात किसने की थी। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीति हो रही है। आप सरकार को विधायकों की खरीद-फरोख्त के सबूत पेश करने चाहिए। अयाली ने विश्वास प्रस्ताव का विरोध किया।