पंजाबः तेज पानी के बहाव के कारण टूटा बांध, गांव में घुसा पानी

पंजाबः तेज पानी के बहाव के कारण टूटा बांध, गांव में घुसा पानी

तरनतारन : हिमाचल में आई बाढ़ के कारण पंजाब के कुछ दिनों से बाढ़ के हालात बने हुए है। वहीं पिछले 3 दिनों से हरिके हेडवर्क्स पर लगातार बढ़ रहे पानी के बहाव के कारण बांध टूटने का खतरा मंडरा रहा था और पिछले तीन दिनों से लोग अपने-अपने स्तर पर यहां अलग-अलग जगहों पर धुसी बांध को बचाने का प्रयास कर रहे थे।

लेकिन आज करीब डेढ़ बजे जिला तरनतारन की तहसील पट्टी के गांव बड़े साबरा में उस समय लोगों की कोशिशें नाकाम हो गईं जब बांध अचानक एक जगह से टूट गया। अब हरिके हेडवर्क्स का पानी, जो पहले पाकिस्तान जाता था, अब तरनतारन जिलों के गांवों में घुसना शुरू हो गया है। हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई।

आसपास के गांव को प्रशासन ने पहले ही खाली करा लिया था और लोगों ने पहले से ही घर की छत पर अपना सामान रखा लिया था। बताया जा रहा है कि लोग अपने घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं। पहले ही उस इलाके में नदी का पानी तबाही मचा रहा है। इस बांध के टूटने से दर्जनों गांव पानी की चपेट में आ जायेंगे।

बता दें कि हरिके हेड वर्कस से छोड़े गए 2 लाख 61 हजार क्यूसिक पानी के तेज बहाव के कारण जिला तरनतारन व जिला फिरोजपुर के बीच गांव घडुम बस्ती लाल सिंह वाला में तटबंध टूटते ही डीसी बलदीप कौर मौके पर पहुंची। डीसी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों को भी बुला लिया गया है। जो काम 4 दिन से लगातार बाढ की चपेट में थे उन गांवों का आबादी वाला क्षेत्र भी अब बाढ की लपेट में आ गया है। डीसी ने कहा कि स्थिति अब गांवखरे से बाहर हो गई है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी तटबंध को मजबूत बनाने में जुटे हुए है।