पंजाबः खाना बनाते वक्त फटा सिलेंडर, इलाके में दहशत का माहौल, देखें वीडियो 

पंजाबः खाना बनाते वक्त फटा सिलेंडर, इलाके में दहशत का माहौल, देखें वीडियो 

लुधियानाः कैलाश नगर की गगनदीप कॉलोनी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां घर में  गैस लीकेज के बाद आग लगने से सिलेंडर फट गया। आग दूसरी मंजिल पर लगी थी, जहां एक व्यक्ति ट्यूशन पढ़ा रहा था। उस मंजिल का सारा फर्नीचर जल कर राख हो गया। आग बुझाने की कोशिश कर रहे बिहार निवासी रिगजुल अंसारी चपेट में आ गए। अंसारी का चेहरा और बाजू झुलस गए हैं। आग बढ़ती देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। गनीमत रही कि छोटा एलपीजी सिलेंडर था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बिल्डिंग में किराए पर रह रहे लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला।

हादसे वाले घर में पहली और दूसरी मंजिल पर लकड़ी का पार्टीशन किया हुआ था। इस बीच फायर कर्मचारियों ने करीब 6 सिलेंडर बिल्डिंग से निकाले। बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर कमरे में खाना बना रहे थे कि अचानक से आग छोटे एलपीजी सिलेंडर को लग गई। देखते ही देखते आग कमरे में पड़े कपड़ों और अन्य सामान तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायल रिगजुल अंसारी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना अचानक छोटे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण हुई, जो कि अवैध है। अधिकारियों ने बताया कि घर में ऐसे तीन छोटे और तीन घरेलू सिलेंडर भी पड़े हुए थे। जिसे समय रहते बाहर निकाला गया।