पंजाबः कांग्रेस नेता को मिली लॉरेंस की धमकी, लिखा- तेरी बारी आने वाली है, सिर में ही गोली मारेंगे

पंजाबः कांग्रेस नेता को मिली लॉरेंस की धमकी, लिखा- तेरी बारी आने वाली है, सिर में ही गोली मारेंगे

लुधियानाः जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (किसान कांग्रेस) के राष्ट्रीय समन्वयक गुरसिमरन सिंह मंड को एक बार फिर धमकी मिली है। मंड को ई-मेल पर लॉरेंस गैंग की तरफ से ये धमकी मिली है। मेल में लिखा वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह 'मंड देख लिया.. जो भी हमारे गुरु के बारे में गलत बोलेगा उसे हम जरूर मारेंगे। अब तेरी बारी है। हम तुझे कभी माफ नहीं करेंगे। तेरा भी टाइम खत्म होने वाला है। तुने बहुत कुछ गलत बोला है। अब तेरे भी सिर में गोली मारेंगें। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। (जय बलकारी)

गुरसिमरन सिंह मंड ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस ई-मेल के बारे भी पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू व अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों को सूचित कर दिया है। मंड ने बताया कि उनकी सुरक्षा में तैनात 7 कमांडो और PAP जवान वापस ले लिए हैं। यदि उनके साथ कुछ अनहोनी हुई तो सरकार जिम्मेवार होगी। मंड ने बताया कि बटाला में लगातार 24 घंटे में तीन वारदातें हो चुकी है। पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। देश हित में बोलने वाले लोगों को साजिश के तहत मरवाया जा रहा है।

मंड ने कहा कि उसने कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज उठाई है, जिस कारण उसे हर दिन धमकियां मिल रही हैं। वह कट्टरपंथी मानसिकता वाले पुलिसकर्मियों से अपनी सुरक्षा की उम्मीद कैसे कर सकता है। सलेम टाबरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बुत लगा हुआ है, जिसे कुछ समय पहले अकाली नेताओं ने तोड़ दिया था और उस पर कालिख पोत दी थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे गुरसिमरन सिंह मंड ने अपनी पगड़ी उतारकर उसे साफ करना शुरू कर दिया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। इसके अलावा वह दीवारों पर लिखे खालिस्तानी नारे भी साफ करते कई बार नजर आ चुके हैं और खालिस्तान के खिलाफ कई बार बोल चुके हैं।