पंजाबः अमृतपाल सिंह ने नशे को लेकर दी चेतावनी, देखें वीडियो

पंजाबः अमृतपाल सिंह ने नशे को लेकर दी चेतावनी, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब में नशे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भले ही राज्य सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। लेकिन राज्य में अभी भी सरेआम नशा बिक रहा है। वहीं इस मामले को लेकर अब 'वारिस पंजाब दे' के अमृतपाल सिंह ने नशा बेचने को वीडियो जारी कर चेतावनी दी है। दरअसल, अमृतपाल सिंह गांव पड्डा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें वहां पर शिकायते मिल रही थी कि यहां पर कुछ व्यक्ति सरेआम नशा बेच रहे है। उनके पास इस मामले को लेकर सबूत भी मिले है।

अमृतपाल ने कहा कि उन्हें यहां गांव में कई घरों में नशा बेचने की शिकायते मिली है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें कई महिलाएं भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने नशा बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आज के बाद अगर कोई नशा बेचता पाया गया या खरीदता पाया गया तो उसके खिलाफ वह खुद कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग आपसे नशा बेचता, खरीदता और पीता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ हमारे साथी कार्रवाई करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से भी नशा बेचने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।