पंजाबः तीसरी बार SGPC के प्रधान बने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, देखें वीडियो

पंजाबः तीसरी बार SGPC के प्रधान बने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, देखें वीडियो

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के तीसरी बार एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी प्रधान बन गए हैं। वहीं, बलविंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा। कुल 151 मतदाताओं में से 138 मतदाताओं ने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया है। 13 सदस्य अनुपस्थित पाए गए हैं ‌। एडवोकेट धामी तीसरी बार प्रधान चुने गए हैं। कुल 137 मतदाताओं ने चुनाव में मत का प्रयोग किया है। एडवोकेट धामी के पक्ष में 118 वोट पड़े हैं, जबकि बलबीर सिंह के पक्ष में केवल 17 वोट ही पड़े हैं। दो वोट रद्द हुए हैं।SGPC मुख्यालय में दोपहर करीब 1 बजे अरदास के बाद वोटिंग शुरू हुई थी। अलग-अलग जिलों से आए एसजीपीसी मेंबरों ने वोटिंग की।

तेजा सिंह समुंद्री, अकाली नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा, एसजीपीसी के मुख्य सचिव गुरचरण सिंह गरेवाल ने भी मतदान किया। वहीं, तबियत ठीक न होंने के चलते एसजीपीसी सदस्य बलविंदर सिंह वैनपुई वोट डालने के लिए एंबुलेंस में पहुंचे थे। वहीं, प्रधान धामी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि विरोधी पक्ष के उम्मीदवार बलवीर सिंह समर्थित पार्टी सिद्धांत पार्टी नहीं है।

अकाली दल ने मंगलवार को धामी को उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि उनकी प्रधानगी पर जनरल इजलास में अंतिम मुहर लगेगी, लेकिन उनकी जीत तय है। बता दें कि पहले वोटिंग के लिए बीमार और अन्य किसी प्रकार से असमर्थ मेंबरों को मौका दिया। वहीं, एक मेंबर एम्बुलेंस में वोट डालने के लिए पहुंचा।