पंजाब: घर से निकलने से पहले पढ़े ये ख़बर, संयुक्त किसान मोर्चा ने हाईवे जाम का किया ऐलान

पंजाब: घर से निकलने से पहले पढ़े ये ख़बर, संयुक्त किसान मोर्चा ने हाईवे जाम का किया ऐलान

अमृतसरः अगर आप किसी काम के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जा रहे है तो ये ख़बर आपके लिए अहम है। दरअसल, पंजाब में आज किसानों चक्का जाम करने का ऐलान किया है। चक्का जाम करने की वजह केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिल्ली मोर्चा में मानी गई मांगें पूरी न करना है। किसान नेताओं ने पंजाब के लोगों से आह्वान किया कि वह उनका साथ दें। लोग हाईवे आदि का इस्तेमाल करने से गुरेज करें। ये ऐलान SKM (सम्युक्त किसान मोर्चा) गैर राजनीतिक द्वारा किया गया है।

जानकारी देते हुए प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब में 6 पॉइंट पर धरना देने की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल नहीं चाहते की सड़कें रोकी जाएं। फिरोदकोट, अमृतसर, तलवंडी साबो और जिला मानसा में धरना चले हुए कई महीने हो गए, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही। डल्लेवाल ने कहा कि किसान आंदोलन में जो लोग शहीद हुए हैं उनके बच्चों को सरकारी नौकरी अभी तक नहीं मिली। पिछले दिनों सरकार ने एक मांग मानी थी कि जो जुमला मुश्तरका मालकान जमीन के मालिक काम कर रहे हैं उन्हें बिल्कुल नहीं तंग किया जाएगा उन्हें मालिकान हक देंगे।

इस मामले में सरकार और किसानों की कमेटी भी बनी है, लेकिन सरकार इस मांग को मान कर फिर पीछे हट गई। सरकार ने समस्त जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र भेजे हैं कि जो इस तरह की जमीन पड़ी है उसे पंचायत अधिकार क्षेत्र में इंतकाल करके लाया जाए। सरकार हमारी जमीनें छीन कॉरपोरेट घरानों को देने की तैयारी में है। वहीं किसानों का गुलाबी सुंडी और सफेद मक्खी के कारण नरमा खराब हुआ, उसका भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा। गन्ने के काश्तकारों को सहूलतें मुहैया नहीं करवाई जा रही है।

आज राजपुरा पटियाला रोड़ पर धरेड़ी जट्‌टां, फरीदकोट टहिणा टी-पॉइंट, अमृतसर में भंडारी पुल, तीन कोनीयां पुल मानसा रोड, मुकेरियां नजदीक और तलवंडी साबो सड़क आदि जगहें मुख्य हैं जहां चक्का जाम किया जाएगा। इन जगहों पर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। किसान नेताओं में सरकार के प्रति रोष है। उनका कहना है कि सरकार अपने किए वादों से मुकर रही है। समय रहते सरकार ने यदि उनकी मांगों को पूरा न किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।