पंजाब: एयरपोर्ट पर बने कॉफी आउटलेट में मिले कॉकरोच, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी अथॉरिटी

पंजाब: एयरपोर्ट पर बने कॉफी आउटलेट में मिले कॉकरोच, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी अथॉरिटी

अमृतसरः एयरपोर्ट पर बने कॉफी आउटलेट पर कॉकरोच घूमने का मामला सामने आया है। जिसके बाद वहां पर मौजूद कस्टमर ने कॉफी खरीदते समय पूरे आउटलेट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। दरअसल, कॉफी आउटलेट पर कॉकरोच होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर कस्टमर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी एक्शन के लिए लिखा है। विदेश जा रहे सर्वप्रीत सिंह ने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कॉफी ब्रैंड के स्वच्छता मानकों को देख हैरानी हुई है। अगली बार बेहतर भारत की आशा रहेगी।

हैरानी की बात है कि इस आउटलेट पर साधारण कॉफी भी 180 रुपए में मिलती है, लेकिन जिस क्रॉकरी में यह महंगी कॉफी सर्व की जाती है, उसके आसपास कॉकरोच घूमते दिख रहे हैं। यह आउटलेट एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर बना है और नेशनल- इंटरनेशनल पैसेंजर यहां से कॉफी व स्नैक्स खरीदते हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से इन आउटलेट्स को ठेके पर दिया जाता है, लेकिन जो MOU साइन होता है, उसमें स्वच्छता को प्रायोरिटी पर रखा जाता है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी। आउटलेट पर अगर सुधार संभव हुआ तो नोटिस देकर उसे करवाया जाएगा। अन्यथा ठेका रद्द कर दिया जाएगा।