पंजाबः सरकारी स्कूल में हुआ हादसा, मलबे में कई टीचर दबे, देखें वीडियो

पंजाबः सरकारी स्कूल में हुआ हादसा, मलबे में कई टीचर दबे, देखें वीडियो

लुधियाना: जिले में दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां सरकारी स्मार्ट स्कूल बधोवाल में लैंटर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त लैंटर स्टाफ रूम का गिरा है, जिस कारण 5 टीचर मलबे में दब गए। शोर मचाते ही आस-पास के लोगों ने तुरंत 2 टीचर्स को तो निकाला लिया लेकिन तीन अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब सभी अध्यापक लंच कर रहे थे। वहीं सूत्रों के अनुसार, हादसे में एक महिला टीचर रविंदर कौर की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, ये स्कूल 1960 में बना था। जर्जर होने के कारण स्कूल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। आनन-फानन में 2 टीचर्स को तुरंत फिरोजपुर रोड स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है 3 महिला टीचर्स को मलबे से निकालने में काफी मशक्कत की जा रही है। इस घटना के दौरान स्कूल में भगदड़ मच गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है।

रेस्क्यू किए गए टीचर्स को तुरंत के लुधियाना सिविल अस्पताल में ले जाया गया। घटना के वक्त बच्चे में स्कूल में थे। घायल टीचरों की पहचान नरिंद्रजीत कौर, रविंदर कौर, इंदू रानी और सुरजीत कौर के रुप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद लुधियाना जिला प्रशासन ने NDRF की टीम को सूचित किया। टीम के कुल 18 लोगों के ग्रुप ने घटना स्थल का रेस्क्यू किया।

फिलहाल 4 टीचरों को मलबे से निकाल अस्पताल भेजा गया है। अभी कई लोग मलबे नीचे दबे होने की संभावना है। डी.सी सुरभि मलिक ने कहा कि जो लोग घायल है उन्हें तुरंत अस्पताल में भेजा गया है। वहीं स्कूल को चारों तरफ से सील कर दिया है। बिल्डिंग के NDRF की टीम रेस्क्यू चला रही है।