पंजाबः इस मामले में AAP नेता गिरफ्तार

पंजाबः इस मामले में AAP नेता गिरफ्तार

तरनतारनः पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया है। आप नेता पर NRI की पत्नी को वॉट्सऐप ग्रुप में गलत मैसेज भेजने का आरोप है। आरोपी हरप्रीत सिंह पार्टी के पूर्व सैनिक विंग के जिला प्रधान रह चुका है। आरोपी के खिलाफ श्री गोइंदवाल साहिब थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति विदेश रहता है और वह एक घरेलू महिला है। उसके मोबाइल नंबर पर 28 अप्रैल की रात करीब सवा 8 बजे अलग-अलग नंबरों पर वॉट्सऐप मैसेज और फोन कॉल उसे आनी शुरू हो गई।

मैसेज में गंदी शब्दावली का इस्तेमाल किया गया था। फिर किसी अन्य मोबाइल फोन नंबर से उसे वॉट्सऐप मैसेज आए। महिला ने बताया कि एक वॉट्सऐप ग्रुप में उसके खिलाफ गलत मैसेज भी डाले गए थे, जिसका स्क्रीन शॉट देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब आरोपी का नंबर सर्च किया तो पता चला कि यह नंबर हरप्रीत सिंह निवासी छापड़ी साहिब का है। ग्रुप में कई तरह के गलत संदेश डालने के कारण महिला को अलग-अलग नंबरों से कॉल आनी शुरू हो गई। महिला ने पहले तो बात दबा दी, लेकिन आखिर अपनी सास और मामा को साथ ले थाना में शिकायत दर्ज करवाई। थाना श्री गोइंदवाल साहिब के इंस्पेक्टर रजिन्द्र सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह के खिलाफ धारा 509 IPC, 67-ए IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।