पंजाबः दड़ा-सट्टा लगाने व जुआ खेलने के मामले में 22 लोग गिरफ्तार

पंजाबः दड़ा-सट्टा लगाने व जुआ खेलने के मामले में 22 लोग गिरफ्तार

लुधियानाः शहर में दड़ा सट्टा लगाने व जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत शहर में पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर जुआ व दड़ा सट्टा लगा रहे 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.42 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ 3 केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

थाना डिवीजन नंबर-6 पुलिस ने दशमेश नगर इलाके में ताश पर पैसे लगा कर जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 3.49 लाख रुपये की नगद भी बरामद हुई। एएसआई दिलबाग राय ने बताया कि आरोपियों की पहचान बाड़ेवाल के राजौरी गार्डन निवासी चेतन गोयल, ताजपुर निवासी लखवीर सिंह, भारत नगर निवासी संजय कुमार, मुकेश कुमार, दुगरी के बसंत एवेन्यू निवासी राजेश कुमार मेहता और दुगरी के अर्बन इस्टेट निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दशमेश नगर की गली नंबर-5 स्थित अपने दफ्तर में बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उन्हें काबू कर लिया गया। पुरानी माधोपुरी के होटल में कमरा किराए पर लेकर ताश से जुआ खेल रहे 13 लोगों को थाना डिवीजन नंबर-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 91 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई।

वहीं दूसरी ओर एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान शिवा जी नगर की गली नंबर 3 निवासी हरीश कुमार, मोहल्ला फतेह गंज निवासी अजय कुमार, मुकेश कुमार, प्रिंस, विकास कुमार, राजिंदर कुमार, प्रिंस, तिलक नगर निवासी दमन तलवाड़, साजन, विशाल, न्यू कुलदीप नगर सनी, अशोक कुमार तथा सागर शर्मा के रूप में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पुरानी माधोपुरी स्थित होटल संग्रीला में बैठ कर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उन्हें काबू कर लिया गया।

इसी तरह थाना डिवीजन नंबर-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चीमा चौक में दबिश देकर दड़ा सट्टा लगा रहे 3 लोगाें को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2300 रुपये की नगदी बरामद हुई। एएसआई सतिंदर पाल ने बताया कि उनकी पहचान न्यू भगवाान नगर की गली नंबर 4 निवासी आलोक नाथ, न्यू कीर्ति नगर की गली नंबर 10 निवासी दीपक कुमार तथा जनकपुरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई।