पंजाबः गैस लीक मामले में ग्यासपुरा पहुंची NGT टीम

पंजाबः गैस लीक मामले में ग्यासपुरा पहुंची NGT टीम

लुधियानाः ग्यासपुरा में गैस लीक से 11 लोगों की मौत के मामले में जांच के लिए दिल्ली से एनजीटी की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। टीम ने अभी हादसे वाली जगह की जांच की है वहां के सीवरेज मेन हॉल की स्थिति का जायजा लिया है। किस तरह से केमिकल युक्त पानी सीवरेज में डाला गया, उसके बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके बाद टीम आसपास के लोगों से बातचीत करेगी और मृतकों के परिवारिक सदस्यों से भी सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेगी। इसके अलावा पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, जिला प्रशासन व नगर निगम ने क्या-क्या किया है, उसकी भी जांच करेगी और बयान दर्ज करेगी। 

घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन की टीमें भी आई हुई है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक विभिन्न विभागों की चल रही जांच में घटना कैसे घटी और सीवरेज में किसने केमिकल युक्त पानी डाला, इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है। इससे लोगों में रोष है और प्रशासन की किरकिरी भी हो रही है। चार विभागों की टीम इस घटना की जांच कर रही है। अब एनजीटी की टीम भी मामले में जुड़ गई है। एनजीटी की जांच शुरू होने से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।