पंजाबः नशे के खिलाफ ACP के रेड करने पर भड़कीं आप विधायक, जाने क्या कहा 

आप विधायक बोली, किससे पूछकर मेरे इलाके में आए

पंजाबः नशे के खिलाफ ACP के रेड करने पर भड़कीं आप विधायक, जाने क्या कहा 
पंजाबः नशे के खिलाफ ACP के रेड करने पर भड़कीं आप विधायक

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज पुलिस के जिले के कई इलाकों में रेड की। हलका दक्षिणी में एसीपी ज्योती यादव ने कई लोगों के घरों में रेड की। वहीं इस मुहिम के तहत एसीपी जब आप पार्टी के विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना के हलके में पहुंची तो मौके पर विधायक खुद वहां पर आ गई। इस मुहिम को लेकर विधायक छीना ने मौके पर एसीपी ज्योति यादव की क्लास लगा दी। 

आप विधायक बोली, किससे पूछकर मेरे हलके में की रेड

विधायक ने उनसे पूछा कि आप उनके इलाके में रेड करने आई है तो किससे पूछ कर आई हैं। यदि रेड करनी है तो कम से कम एक बार हलका की विधायक से तो संपर्क करते। विधायक ने कहा कि पुलिस हलके में रेड करने आई है अच्छी बात है, लेकिन हलके की विधायक को साथ लेकर रेड की जाए तो ज्यादा बेहतर है। इसका यह कारण है कि हलके में जहां कहीं नशा बिकता है या कोई संदिग्ध लोग है उनके खिलाफ लोग पुलिस को बताने से गुरेज करते हैं, जबकि लोगों द्वारा चुने गए विधायक से लोग खुल कर बात कर लेते हैं। इलाके में पुलिस का इस तरह आना और लोगों के घरों में घुसना कहीं न कहीं लोगों में भी डर पैदा कर देता है। इसलिए हलके के गणमान्यों और लोगों द्वारा चुने गए विधायक को साथ लेकर जाना चाहिए।

सीपी के कहने पर चलाई गई मुहिम

एसीपी ज्योति यादव ने विधायक के सामने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें सीपी साहिब ने कहा था कि आप जाओ सर्च अभियान चलाओ। एसीपी रुरल ने भी यही बात कही है। इस बात पर छीना ने एसीपी से कहा कि आप सोए हैं क्या जो आपको पुलिस कमिश्नर साहिब के आदेश समझ नहीं आए। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने खास तौर पर कहा कि हलके के विधायकों को साथ लेकर सर्च चलाओ ताकि लोग पुलिस के साथ सहयोग कर सकें।