पंजाब से बड़ी ख़बरः अमृतपाल सिंह का वफादार जोगा सिंह गिरफ्तार 

पंजाब से बड़ी ख़बरः अमृतपाल सिंह का वफादार जोगा सिंह गिरफ्तार 

चंडीगढ़ः खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह संधू का वफादार जोगा पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अमृतपाल को भगाने में उसका बड़ा हाथ था। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल ने जोगा को कहा था कि वह अपना मोबाइल फोन ऑन करे और फिर भागे। पुलिस जोगा का मोबाइल फोन ट्रैक कर रही थी और उस आधार पर अमृतपाल की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। जोगा लुधियाना के पास सोनेवाल इलाके में लोकेट कर लिया गया, फिर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। अमृतपाल ने जोगा को बलि का बकरा बनाया। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल भी पंजाब में ही छिपा हुआ है, वह जिस इलाके से भागा था, उसके 10 से 15 किलोमीटर के इलाके में ही पनाह ले रखी है।

फगवाड़ा में बुधवार को एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तराखंड का था। गाड़ी पीलीभीत जनपद के अमरिया स्थित बड़ेपुरा गुरुद्वारे के मुख्यग्रंथी बाबा मोहन सिंह के नाम पर पंजीकृत थी। इसी स्कार्पियो गाड़ी से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के फगवाड़ा पहुंचने की बात सामने आ रही है। यह गाड़ी पूरनपुर के मोहनापुर गुरुद्वारे का सेवादार जोगा सिंह इस्तेमाल कर रहा था। खुद बाबा मोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि गाड़ी उनके नाम पर रजिस्टर है, मगर इसे पिछले 4 माह से जोगा सिंह इस्तेमाल कर रहा था. चार दिन पहले ही जोगा सिंह पंजाब जाने की बात कहकर गया था. जोगा सिंह को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।