पंजाबः प्राइवेट स्कूल के 11 वर्षीय स्टूडेंट ने निगला जहरीला पदार्थ, देखें वीडियो

पंजाबः प्राइवेट स्कूल के 11 वर्षीय स्टूडेंट ने निगला जहरीला पदार्थ, देखें वीडियो

अमृतसरः जिले के श्री राम आश्रम स्कूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ते 11 वर्षीय विद्यार्थी के जहरीला पदार्थ निगल लिया।  दरअसल जानकारी के मुताबिक बच्चा सुबह स्कूल गया और स्कूल जाने के डेढ़ 2 घंटे बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चे के परिजनों को सूचित किया और उसके बाद उसे एस्कोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है।

बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस मामले को लेकर परिवारिक मैंबरों ने स्कूल में काफी हंगामा भी किया है। वहीं जब बच्चा थोड़ी होश में आया तो उसने बताया कि उसने डेस्क पर रखी एक गोली खाई है गोली जानबूझकर खाई गई या गोली कहां से आई इसका अभी तक कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। वहीं परिवारिक मेंबरों का स्कूल प्रशासन पर इल्जाम है कि स्कूल की लापरवाही से उनके बच्चे की आज यह हालत बनी है। वहीं स्कूल प्रशासन अपना पल्लडा झाड़ते हुए कह रहा है कि क्लास में बैठे बच्चे ने सल्फास की गोली कैसे खाई और गोली वहां पर कैसे आई उनको नहीं पता।

हो सकता है कि वह बच्चे के पास पहले ही हो वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार को आश्वासन दिया है कि इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें इंसाफ दिया जाएगा बहरहाल जो भी हो लेकिन 11 वर्षीय बच्चे की इस वक्त हालत गंभीर बनी हुई है। जिससे पूरे स्कूल के बच्चों में से सहम का माहौल है। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन पर भी इस मामले को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए है। हालांकि इस संबंध में जब स्कूल की प्रिंसिपल नीतू शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छात्र रोज की तरह सुबह स्कूल आया था और क्लास के दूसरे पीरियड में उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दे दी गई थी।