अमृतसरः ज़िला अमृतसर के लोहगढ़ में देर रात गोली चलने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर के लोहगढ़ में देर रात को पूर्व पार्षद के बेटे ने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की है। इस घटना में घायल हुआ यूवक अपने मामा के घर आया हुआ था। घायल होने के बाद युवक को अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना वाली जगह पर गोलियों के खोल मिले है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तालाश जारी कर दी है।