पंजाब: बच्चों से भरी स्कूल की बस पलटी

पहली कक्षा में पढ़ने वाली 5 साल के बच्ची की मौत

पंजाब: बच्चों से भरी स्कूल की बस पलटी
पंजाब: बच्चों से भरी स्कूल की बस पलटी

होशियारपुरः जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले में आज दोपहर निजी वाहन को ओवरटेक करते समय बच्चों से भरी स्कूल की बस पलटी गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली इंटरनेशल स्कूल चब्बेवाल की बस छुट्टी के दौरान बच्चों को लेकर जा रही थी।

मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला बाहर

गावं सीना के नजदीक निजी वाहन को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्त के साथ बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान पहली कक्षा में पढ़ने वाली गांव हुड़कां की बच्ची हरनूर की मौत हो गई है। हरनूर को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। 

दो दिन पहले भी एक निजी स्कूल की बस का हुआ था हादसा

बता दें कि दो दिन पहले भी शेरगढ़-ढोहलनवाल रोड पर संतुलन खोने से एक स्कूली बस पलट गई थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दो बच्चों को मामूली चोट आई थी। यह हादसा सुबह उस समय हुआ था जब मार्निंग ग्लोरी स्कूल की बस बच्चों को लेकर शेरगढ़ से ढोहलनवाल स्कूल जा रही थी। इस दौरान जब वह शेरगढ़ गांव से कुछ आगे निकली तो सिंगल रोड होने के कारण सामने से आ रहे स्कूटी सवार को बचाते हुए बस का टायर सड़क ने नीचे उतर गया और वह पलट कर खेतों में जा गिरी थी।

वहीं दूसरी ओर बीते दिन जालंधर के लांबड़ा के नजदीक रांग साइड जा रही स्कूल बस की टिप्पर के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई थी। इस हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ड्राइवर की गलती के कारण यह हादसा हुआ था।