पंजाब: ट्रांसपोर्ट नगर में पड़ी रेड़, 2 गोदाम किए सील

पंजाब: ट्रांसपोर्ट नगर में पड़ी रेड़, 2 गोदाम किए सील

लुधियाना: ट्रांसपोर्ट नगर में दो कंपनियों के गोदामों में अधिकारियों ने रेड की। अधिकारियों का कहना कि इन कंपनियों ने अवैध रूप से गोदाम किराए पर लेकर नकली दवाइयां और बीज स्टोर कर रखे थे। इसकी सूचना मिलने पर खेतीबाड़ी के अधिकारियों ने रविवार को चंडीगढ़ रोड पर बने इन कंपनियों के गोदाम में रेड की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद गुप्त सूचना पर टीम ने इन्हीं कंपनियों के एक और गोदाम पर रेड की, जोकि ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित था।

यहां टीम को गोदाम से नकली दवाइयों और बीजों का जखीरा मिला। सभी दवाओं और बीज को फिलहाल विभाग ने सील कर दिया है। ये रेड खेतीबाड़ी अधिकारी नरेन्द्र सिंह बेनीपाल ने कर्मचारियों और इलाका पुलिस के साथ की।

अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने कहा कि दो कंपनियों इंजीन ऑर्गेनिक और बायोस्टेग ने एक जगह इकट्ठा गोदाम लिया था। दो कंपनियां इकट्ठा गोदाम नहीं ले सकती। उन्होंने बताया कि उनके चीफ ने अमृतसर में कुछ अवैध प्रोडक्ट पकड़े थे। वहीं से उन्हें पता चला कि इस कंपनी का लुधियाना में गोदाम है। चंडीगढ़ रोड वाले गोदाम पर जब दबिश दी तो वहां कुछ नहीं मिला।

लेकिन जब ट्रांसपोर्ट नगर वाले अवैध गोदाम में रेड की तो नकली दवाओं का खुलासा हुआ। करोड़ों का घपला ये कंपनी कर रही थी। चेकिंग के समय कंपनी के मुलाजिम मौके पर मौजूद थे। मालिक अभी पकड़े नहीं गए।

अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पास इस कंपनी के सेल के बिल व अन्य रसीदें मिली हैं। पता किया जाएगा कि किन दुकानों पर ये नकली दवाइयां बेचने के लिए भेजी गई हैं। वहां भी रेड कर लोगों से पूछताछ करेंगे। यह नकली दवाइयां और खाद फसलों को काफी नुकसान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग पहले ही कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं और यह दवाइयां कई नई बीमारियां फैला सकती हैं। थाना मोती नगर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज करके सारा जखीरा कब्जे में लेकर गोदाम को सील कर दिया है।