पंजाबः अहाते में आग लगने से मचा हड़कंप, फर्नीचर समेत सामान जलकर हुआ राख

पंजाबः अहाते में आग लगने से मचा हड़कंप, फर्नीचर समेत सामान जलकर हुआ राख

लुधियानाः दुगरी मेन रोड पर बने शराब के ठेके के साथ अहाते में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अहाते से धुआं निकलता देख लोगों ने तुरंत शराब के ठेके और अहाते में काम करने वाले कारिंदो को सूचित किया। मौके पर पहुंच लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अहाते में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर इलाका पुलिस भी पहुंची।

पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ को हटाया। आग लगने के कारण फर्नीचर व सामान राख हो गया है। आग की लपटें दूर से ही दिख रही थी। घटना स्थल पर पहुंचे एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि आग लगने का जैसे ही उन्हें पता चला तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई है। जानी नुकसान कोई नहीं हुआ। सुबह का समय था इस कारण बचाव हो गया। यदि रात का समय होता हो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।