पंजाबः निगम की बड़ी कार्रवाई, होटलों पर चलाया पीला पंजा

पंजाबः निगम की बड़ी कार्रवाई, होटलों पर चलाया पीला पंजा

अमृतसरः सेंट्रल हलके में एमटीपी विभाग ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनें होटलों की दीवारें तोड़ दी हैं। हालांकि, इस कारर्वाई को लेकर होटल मालिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो निगम अधिकारी पैसे लेकर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाते हैं और बाद में उन्हें तोड़ने के लिए बड़ी टीम के साथ पहुंचते हैं। इस पर होटल मालिकों ने पुलिस और सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि वे हमारा काम क्यों बंद कराना चाहते हैं।
इस कार्रवाई को लेकर एमटीपी मेहरबान सिंह का कहना है कि बिल्डिंग पहले से ही अवैध रूप से बनाई गई थी। जिसके लिए पहले भी निर्देश देकर काम बंद करने को कहा गया था, लेकिन उसके बाद फिर से काम शुरू हो गया है। जिसके चलते अब हमें टीम के साथ इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ रही है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार अमृतसर में अवैध होटलों पर निगम का पीला पंजा चलता रहा है।