पंजाबः अमृतपाल सिंह के थाने के बाहर भारी इक्ट्ठ वाले बयान के बाद पुलिस हुई अलर्ट

पंजाबः अमृतपाल सिंह के थाने के बाहर भारी इक्ट्ठ वाले बयान के बाद पुलिस हुई अलर्ट

अमृतसरः अजनाला में कुछ दिन पहले वारिस पंजाब दे के मुखी अमृततपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, एक गुरसिख को अगवा करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल के दो करीबियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले के बाद आज सुबह प्रेस वार्ता दौरान अमृतपाल ने ऐलान किया था कि शाम तक अगर इस एफआईआर को रद्द ना किया गया तो कल वह अजनाला थाने के बाहर भारी इकट्ठ करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे।

अमृतपाल सिंह के बयान के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। पुलिस जिला अमृतसर ग्रामीण एसपी जुगराज सिंह व डीएसपी अजनाला संजीव कुमार अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अजनाला थाना क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है और जगह-जगह नाकाबंदी की योजना बनाई रही हैं। मीडिया से बात करते हुए एसपी जुगराज सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक सारी कार्रवाई की जाएगी।