पंजाबः आप नेता ने पुलिस कर्मी से मांगी रिश्वत, पार्टी ने लिया एक्शन

बठिंडा में पार्टी के नेता ने सहायक सब इंस्पेक्टर के बदले 15 हजार की मांगी रिश्वत

पंजाबः आप नेता ने पुलिस कर्मी से मांगी रिश्वत, पार्टी ने लिया एक्शन
पंजाबः आप नेता ने पुलिस कर्मी से मांगी रिश्वत

चंडीगढ़ः पंजाब में सीएम मान ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सख्त एक्शन के आदेश जारी किए हुए है। लेकिन इसके बावजूद कई नेता भ्रष्टाचार के मामले मे चर्चा में आए है। वहीं अब आप पार्टी के नेता का रिश्वत लेेने का मामला चर्चा में आया है। बठिंडा में पार्टी के नेता ने सहायक सब इंस्पेक्टर के बदले 15 हजार की रिश्वत मांगी।

उनकी इस रिश्वत के मामले की कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हो गई। जिसके बाद नेता को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि इस संबंध में पार्टी की तरफ से आरोपी नेता के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई गई।

कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, जानें क्या कहा

कॉल रिकॉर्डिंग में बठिंडा के गोनियाना के आम आदमी पार्टी के एससी विंग के को-ब्लॉक इंचार्ज गुरप्रीत सिंह किसी से बात कर रहे हैं। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि एएसआई कह रहा है कि पहले देने के लिए उसके पास कुछ नहीं है, बाद में जैसे मर्जी कर लेना। आप नेता ने कहा कि पीए को भी कुछ देना पड़ेगा। यहां गोनियाना पुलिस चौकी से किल्ली निहाल सिंह वाला चौकी में एएसआई के तबादले की बात हो रही थी।

जल्दी बात कर लो, मुझे भी पैसों की है जरूरतः आप नेता

फोन पर शख्स ने आप नेता को पूछा कि कितने रुपए में बात करे। इस पर आप नेता ने कहा कि 10-15 हजार रुपए पीए को देंगे। जिस पर शख्स ने कहा कि वह 30 हजार में बात कर लेता है। आप नेता ने कहा कि जल्दी बात कर लो। मुझे भी पैसों की जरूरत है।

भ्रष्टाचार नहीं की जाएगी बर्दाश्तः विधायक जगसीर सिंह 

इस मामले में आप विधायक मास्टर जगसीर सिंह ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते गुरप्रीत सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। उसने किसी थानेदार की बदली का भरोसा दिया। जिसके बदले रिश्श्वत मांगी गई। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है।