पंजाबः देह व्यापार की आड़ में लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश

वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेज देते थे वारदात को अंजाम

पंजाबः देह व्यापार की आड़ में लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश
पंजाबः देह व्यापार की आड़ में लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश

मोहालीः पंजाब पुलिस ने लूटपाट करने के मामले बड़ी सफलता हासिल की है। देह व्यापार की आड़ में लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग लोगों से देह व्यापार के नाम पर लूट करते थे। गैंग के सदस्य लोगों को पहले वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजते थे और बाद में उनसे लूटपाट करते थे। गैंग ने सोशल मीडिया की साइट जस्ट डायल पर एस्काट सर्विस के नाम से एक कंपनी बना रखी थी। जिसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाकर युवाओं को जाल में फंसाया जाता था। 

प्रीति और स्वीटी कस्टमर बनकर देती थी वारदात को अंजाम

इसपर संपर्क करने वालों को लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी। डील फाइनल होने पर तय जगह पर लड़की को भेजा जाता था। इसके बाद लूट का असली खेल शुरू होता था। दरअसल गैंग की दो युवतियां प्रीति और स्वीटी को कस्टमर के पास भेजा जाता था। ये युवतियां उनसे झगड़ा करती थीं और फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लेती थी। इसके बाद यह गैंग उनसे लूट करता था और मौके से फरार हो जाता था।

पांच आरोपी किए गिरफ्तार

इस मामले में मोहाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फेज-8 थाना पुलिस ने गैंग के लोगों को पकड़ा है इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह गैंग लोगों को वाट्सएप के जरिये लड़कियों की फोटो भेजकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था। पुलिस ने गैंग से एक वरना कार व स्नैच किया गया मोबाइल भी बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

डीएसपी सिटी -2 हरसिमरत बल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बलकार सिंह निवासी दिडबा जिला संगरूर, इंसाफ सिंह निवासी पट्टी जिला तरनतारन, प्रीति निवासी गांव सोहाना, गुरविंदर सिंह निवासी गांव नशहरा पनुआ जिला तरनतारन, स्वीटी निवासी गांव कुंभड़ा, विशाल गिल व राहुल उर्फ पंडित शामिल हैं।

आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर

आरोपी बलकार सिंह इस समय गांव सोहाना व आरोपी गुरविंदर सिंह गांव कुंभड़ा स्थित पीजी में रह रहे थे। विशाल गिल व राहुल उर्फ पंडित फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी बलकार सिंह, इंसाफ सिंह व प्रीति तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। जबकि आरोपी गुरविंदर सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। इसके अलावा आरोपी स्वीटी एक दिन के पुलिस रिमांड पर है। उनसे पूछताछ चल रही है।