बददी में युवा संवाद कार्यक्रम का जनकल्याण समिति ने किया आगाज

बददी में युवा संवाद कार्यक्रम का जनकल्याण समिति ने किया आगाज

हर रविवार व राजकीय अवकाश के दिन दो घंटे चलेगा कार्यक्रम

बददी/सचिन बैंसल : औद्योगिक नगर बददी में हिमालया जनकल्याण समिति के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आगाज आज महाराणा प्रताप नगर में किया गया जिसका शुभारंभ फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश सचिव अनिल मलिक ने किया। हिमालया जनकल्याण समिति के चेयरमैन सतीश सिंघल व अध्यक्ष रणेश राणा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा वहीं हर राजकीय अवकाश के दिन भी यह कार्यक्रम चला करेगा। कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रमुख उदेश्य युवाओं को सर्वांगीण विकास करना और उनको व्यावहारिक ज्ञान देना है।

सर्वप्रथम प्रोजेक्टर पर सभी युवाओं व अन्य वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी और और आज की थीम का व्याख्यान किया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों ने आज के कार्यक्रम के बारे में अपने अपने विचार रखे। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश सचिव अनिल मलिक ने कहा कि का युवा समाज व संस्कार के दूर जा रहा है। उसके पास सिर्फ अपने लिए वक्त या फिर वह अपना समय सोशल मीडीया में व्यतीत कर रहा है। सामाजिक दायित्वों व जिम्मेदारियों को तो उसे क्षण मात्र ज्ञान नहीं है उल्टे कई बातों का व्यावहारिक ज्ञान नहीं है फलस्वरुप वह हर समय दिगभ्रमित रहता है। सिर्फ स्कूली व कालेज की पढ़ाई करना ही किसी युवा के लिए काफी नहीं है बल्कि उसे देश समाज व अपने क्षेत्र की समझ होनी चाहिए।

हिमालया जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप नगर के बिरला सभागार में हर रविवार व राजकीय अवकाश वाले दिन व्यक्तित्व विकास के 2 घंटे के सूक्ष्म शिविर लगाए जाएंगे। बच्चों को जहां पठन पाठन की आदत डाली जाएगी वहीं सामान्य ज्ञान से भी अवगत कराया जाएगा। यह कार्यक्रम ठीक 10 बजे प्रारंभ होकर 12 बजे समाप्त हो जाएगा। अलग अलग विषयों के विशेषज्ञों के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुददों पर युवाओं के साथ सीधा संवाद होगा। हर माह आने वाले एतिहासिक दिनों का इतिहास बताया जाएगा वहीं महापुरुषों की जीवनी से भी अगवत कराया जाएगा। जो बच्चे सार्वजनिक मंचों पर बोलने में झिझक दिखाते हैं उनको भाषण देने की कला व मंच संचालन के टिप्स दिए जाएंगे।

हर्षिता, अर्चना व अभिमन्यू बने संयोजक-

वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के लिए छात्रों में ही तीन लोगों हर्षिता ठाकुर, अर्चना यादव व बरोटीवाला के अभिन्यु मलिक को संयोजक बनाया गया है। यह तीनों कार्यकर्ता हर सप्ताह होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दो दिन पहले संगठन के पेज पर प्रकाशित करेंगे और युवाओं तथा बच्चों से तालमेल बनाएंगे। यह रहे उपस्थित-युवा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत पर एफआईआई के प्रांत सचिव अनिल मलिक, हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा, भामंस के सह सचिव हरबंस राणा, योग भारती के प्रदेश संगठन मंत्री डा किशोर ठाकुर, निकिता चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।