अच्छर पाल कौशल को लगातार चौथी बार शिवालिक सोसायटी की कमान सोंपी

अच्छर पाल कौशल को लगातार चौथी बार शिवालिक सोसायटी की कमान सोंपी

- विधायक राम कुमार चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत कहा समस्याओं का जल्द करेंगे समाधान 

- सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन में एकमत से चुनी गई कार्यकारिणी 

बद्दी / सचिन बैंसल : दी शिवालिक कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन में एकमत से लगातार चौथी बार अच्छर पाल कौशल को अध्यक्ष चुना गया। हिमाचल की सबसे बड़ी हाऊसिंग सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि दून विधायक राम कुमार चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे दून विधायक का सोसायटी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं अपने संबोधन में विधायक राम कुमार चौधरी ने सोसायटी के लोगों और नारी शक्ति का आभार प्रकट किया। क्योंकि विधानसभा चुनावों में शिवालिक सोयायटी के लोगों ने 90 फीसदी वोटिंग राम कुमार के पक्ष में की।  राम कुमार चौधरी ने कहा के शिवालिक पुरम व सोसायटी के सरकार के पास जो मामले पड़े हैं उनका हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। 

चौथी बार प्रधान बने अच्छर पाल कौशल ने कहा के सोसायटी लोगों के हित में ईमानदारी से काम कर रही है। जल्द के शिवालिक नगर के चारों एंट्री पॉइंट्स पर गेट लगाकर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे। पार्कों और सड़कों का और अच्छे तरीक़े से रखरखाव किया जाएगा। जो मामले कोर्ट और सरकार के पास लंबित हैं उनके भी हल होने की पूरी उम्मीद है।  उन्होंने बताया के पुरानी कार्यकारिणी पर लोगों ने भरोसा जताया है और राजेश भारद्वाज को उपाध्यक्ष, अमन कुमार को कोषाध्यक्ष, एनपी कौशिक को चीफ अडवाइजर, रमेश कतना को सचिव व सतपाल, हरिकृष्ण व कृष्ण लाल को मैनेजिंग कमेटी मेंबर चुना गया है। 


इस मौके पर सोसायटी ने बेस्ट ग्रीन हाउस, बेस्ट एडवाइजर, बेस्ट कीर्तन मंडली, बेस्ट मोटिवेटर व शिक्षा तथा खेल में अब्बल रहने वाले सोसायटी के लोगों को सम्मानित किया। वहीं मुख्यातिथि दून विधायक राम कुमार चौधरी, संजीव कुमार कुंडल्स व आर्मी से रियायर्ड मनीष मेहता को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दून विधायक राम कुमार चौधरी के साथ संजीव कुमार कुंडल्स, प्रधान अच्छर पाल कौशल, उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, सेवादल के प्रदेश सचिव हरबंस ठाकुर, इंटक प्रदेश प्रवक्ता ओम शर्मा, सतपाल शर्मा, कश्मीरी लाल, एनपी कौशिक, रमेश कतना समेत भारी संख्या में शिवालिक सोसायटी के मेंबर व लोग उपस्थित रहे।