पुलिस ने लोगों पर बरसाई लाठियां, इलाका वासियों में रोष, देखें CCTV

पुलिस ने लोगों पर बरसाई लाठियां, इलाका वासियों में रोष, देखें CCTV

चंडीगढ़: पंचकूला सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में रहने वाले वीरमपाल और उसकी बहू राधा ने चंडीगढ़ की मौली जागरां थाने की पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वीरमपाल का कहना है कि मौली जागरां थाना पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा पुलिस मुलाजिम राजीव कॉलोनी में घर के बाहर आए और बेटे लबल को उठाने के लिए घर में घुस गए थे। 

बताया जा रहा है कि लबल को पुलिस मिड्डा के कहने पर उठाने आई थी। वीरमपाल ने आरोप लगाया कि जब उसने चंडीगढ़ पुलिस मुलाजिमों से पूछा कि उसके बेटे का क्या कसूर है, तो पुलिस ने धक्काशाही करते हुए उसके बेटे को उठाने के लिए लाठी बरसानी शुरू कर दी। इस लाठी चार्ज में वीरमपाल और उसकी बहु घायल हो गए।

जिसे देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने जब इसका विरोध जताया, तो पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी बरसानी शुरु कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वीडियो में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसाती दिखाई दे रही है। 

 जबकि लबल की तरफ से भी पुलिस पर पथराव किया गया। पीड़ित विरमपाल ने इस घटना की शिकायत पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित पुलिस चौकी इंचार्ज को भी दे दी है। इस मामले को लेकर जब हम मौके पर पहुंचे और मौलिजागरा एसएचओ सतनाम सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा की ऐसी कोई भी बात नहीं हुई, पुलिस अपना काम कर रही है।