पंजाबः 2 बड़े अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी, मांगा जवाब

डीईओ प्रभजोत कौर और डीसीएफएंडए नीलम खन्ना को शोकाज नोटिस जारी

पंजाबः 2 बड़े अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी, मांगा जवाब
पंजाबः 2 बड़े अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी, मांगा जवाब

चंडीगढ़ः पंजाब के चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर सामने है। जहां शिक्षा विभाग के दो बड़े अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी हुआ है। दोनों अधिकारियों को डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (डीएसई) ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सूत्रों का कहना है कि समय पर और सही जवाब न देने पर आगामी कार्रवाई भी की जाएगी।

डीएसई हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने मांगा जवाब

बता दें कि डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (डीएसई) हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर (डीईओ) प्रभजोत कौर और डिप्टी कंट्रोलर फाइनांस एंड अकाउंट्स (डीसीएफएंडए) नीलम खन्ना को शोकाज नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। दोनों अधिकारियों पर सरकारी स्कूलों के रख रखाव व मरम्मत के लिए टाइम पर फंड जारी न करने का आरोप है और इस पर इन्हें नोटिस भेजा गया है। 

21 मई को बनवारीलाल पुरोहित ने हल्लोमाजरा के स्कूल का किया था दौरा

गौरतलब है कि 21 मई 2022 को प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने हल्लोमाजरा के सरकारी स्कूल में टीन शेड में लगाई जा रही बच्चों की कक्षाओं का मामला उजागर होने के बाद स्कूल का दौरा किया था। स्कूल पहुंचकर व्यवस्था को दररूस्त करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद से प्रशासक के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और स्कूल में खामियां को पता कर उन्हें सुधारने की दिशा में काम कर रहे हैं।

फंड ना मिलने से रूक अधिकतर काम

शिक्षा सचिव पूर्वा गर्ग और डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एचएस पाल बराड़ को मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में ज्यादातर काम फंड न मिलने की वजह से रुके हुए हैं। स्कूल अपग्रेड के लिए फंड की फाइलें डीसीएफएंडए के पास अटकी हुई हैं और उन्हें निकालने के लिए कभी डीईओ ने भी प्रयास नहीं किया। 20 से 22 दिन तक 50 से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद डीएसई ने शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार इन अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किया है।

जेम पोर्टल पर खरीद की प्रक्रिया शुरू

डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने डीईओ प्रभजोत कौर और डीसीएफएंडए नीलम खन्ना को शोकाज नोटिस जारी करने के साथ विभिन्न स्कूलों को आर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट मशीन खरीदने के कारण और उसके फायदे पूछे हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के सात सीनियर सेकेंडरी स्कूलों ने आर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट मशीन को खरीदा है, जिनकी कीमत डेढ़ से तीन लाख रुपये है। इस मशीन की खरीद का प्रपोजल डालने के बाद जेम पोर्टल पर खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जुलाई के पहले सप्ताह में मशीनें स्कूलों में स्थापित हो जाएंगी।