फगवाड़ाः किसानों ने बकाया राशि को लेकर शूगर मिल को लगाया ताला, देखें Live

फगवाड़ाः किसानों ने बकाया राशि को लेकर शूगर मिल को लगाया ताला, देखें Live

फगवाड़ाः किसानों ने शूगर मिल को लेकर एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान किसानों ने कहा कि 42 करोड़ रुपए की बकाया राशि ना मिलने के कारण उनमें रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते आज किसानों ने शूगर मिल को ताला जड़ दिया है। इस दौरान अलग-अलग किसान जत्थेबंदिया शूगर मिल के खिलाफ अपनी बकाया राशि को लेकर इकट्ठी हो गई है। 

इस दौरान किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार को चाहिए इस मिल को बंद करके किसानों की बकाया राशि दें। किसान नेता ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ऐसे में अब किसानों ने शूगर मिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मिल के बाहर धरना लगा दिया है। इस दौरान किसानों ने सीएम मान के पंजाबी लिखने के मामले में घेराव किया। किसानों ने कहा कि आप सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हम धरनों में से आई हुए लोग है। हमारी सरकार के सत्ता में आते ही धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि जब तक हमारी बकाया राशि वापिस नहीं की जाती तब तक यह धरना जारी रहेगा।