फ्लाइट में मामूली विवाद को लेकर यात्रियों में झड़प, देखें वीडियो 

फ्लाइट में मामूली विवाद को लेकर यात्रियों में झड़प, देखें वीडियो 

नई दिल्लीः इन दिनों फ्लाइट में मारपीट की घटनाओं की कई वीडियो सामने आई , जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। इसी कड़ी में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें विडों सीट के लिए एक महिला और एक यात्री के बीच पहले झगड़े हुआ फिर, गाली गलौज और आखिर में मामला मारपीट तक पहुंच गया। लेकिन इस बार यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि ब्राजील में यात्रियों के बीच हुई मारपीट का है। महिला और पुरुष यात्रियों के बीच भी इस दौरान जमकर लात घूंसे चले, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

फ्लाइट में पहुंचकर महिला ने मांगी थी विंडो सीट

फ्लाइट में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है , जिसके अनुसार , यह घटना 2 फरवरी की है। फ्लाइट संख्या जी3-1659 के टेकऑफ के पहले ही हंगामा मच जब फ्लाइट एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी। असल में एक महिला विंडो सीट के लिए अड़ गई और दूसरे यात्री की सीट पर बैठने की हठ कर बैठी।  वह अपने बच्चे के साथ वहां पहुंची थी। ऐसे में महिला ने पुरुष यात्री से विंडो सीट पर बैठने का अनुरोध किया, जिसपर शख्स ने साफ मना कर दिया। 

दोनों के बीच हुई कहासुनी

पुरुष यात्री द्वारा महिला को विंडो सीट देने से मना करने पर महिला यात्री गुस्सा हो गई। ऐसे में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पहले दोनों झगड़े फिर दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहें और फिर आलम यह आ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। असल में दोनों यात्रियों के परिजन भी इस फ्लाइट में थे, जो इस लड़ाई को खत्म करने के बजाए इस लड़ाई में शामिल हो गए। इसके बाद दोनों तरफ से लोग आपस में लात घूसे चलाने लगे। 

दो घंटे तक हंगामा

इस पूरे हंगामे ने थमने का नाम नहीं लिया और एयरलाइंस का स्टाफ दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराने में जुटा रहा। इस पूरे हंगामे के चलते फ्लाइट दो घंटे लेट हुई। अंत में फ्लाइट के कैप्टन ने पूरे मामले को शांत करवाया। इस घटना को लेकर एयरलाइंस ने भी एक बयान जारी किया और फ्लाइट के लेट होने के साथ ही घटना की जानकारी दी।