अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित : आज अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में और विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी के अध्यक्षता में समसामयिकी विषय पर विशेष लैक्चर का आयोजन किया गया। स्पेशल लैक्चर का विषय, बजट क्या है, बजट बनाने की प्रक्रिया ,बजट के प्रकार और बजट का महत्त्व।

विशेष लैक्चर के मुख़्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी थे। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि सरकार की आय एवं व्यय का एक विवरण जिस प्रपत्र में एकत्रित किया जाता है, उसे बजट कहते है| बजट में  विगत वर्ष के आय और व्यय के अनुमानों का वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया जाता है| भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में बजट निर्माण के विषय में बताया गया है | लोकसभा में केंद्र सरकार के वित्तमंत्री के द्वारा बजट पेश किया जाता है, इस बजट को केंद्रीय बजट के नाम से जाना जाता है।

भारत में बजट पांच प्रकार के प्रयोग किये जाते है आम बजट,निष्पादन बजट, जिरोबेस बजट,आउटकम बजट और जेंडर बजट । बजट आर्थिक नीति को संचालित और नियन्त्रित करने के विशिष्ट साधनों में प्रमुख स्थान रखता है । यदि कहा जाये कि वर्तमान राज्यों का संचालन बजट के माध्यम से होता है। सरकार बजट की सहायता से अपना कार्य करती है तथा सार्वजनिक आय के विभिन्न स्रोतों का अधिकतम सदुपयोग करने की योजना बनाती है ।जो सरकार इस कार्य को जितनी अधिक क्षमता से करती है , वह अपने नागरिकों की आर्थिक और भौतिक समृद्धि को उतनी ही तेजी से बढ़ाती है । इस अवसर पर राजनीति विज्ञान सोसायटी के उपाध्यक्ष निकिता,कार्यकारिणी सदस्य विशाल सोनी,सबिता, इंदु बाला  मौजूद थे।