आप पार्टी ने महा घोटाले को लेकर बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

आप पार्टी ने महा घोटाले को लेकर बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जेपीसी बनाकर इस महा घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाए जांच: योगेश्वर शर्मा

पंचकूला ( ए.एन.एस ) : मोदी-अडानी गठबंधन द्वारा किए गए महा घोटाले के विरोध में आज आम आदमी पार्टी पंचकूला ने एलआईसी ऑफिस सेक्टर 2 के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पार्टी ने जहां मोदी और आडानी का पुतला जलाया वहीं भाजपा और मोदी विरोधी नारे भी लगाए।  पार्टी ने  मांग की कि इस मामले में एक जेपीसी बनाई जाए, जिसमें देश के सभी पार्टियों के नेता हो एवं सिटिंग जज इस महा घोटाले की जांच करें। ताकि इस महा घोटाले का सच सबके सामने आ सके। देश के लोगों को भी इस महाघोटाले के सच पता चल सके।

 इस अवसर पर बोलते हुए आपके वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  आज देश के गरीब लोगों का पैसा जोकि अदानी समूह में निवेश किया हुआ था, उसमें से दस लाख करोड़ डूब चुका है। उन्होंने कहा कि उसकी भरपाई कौन करेगा? उन्होंने पूछा कि  क्या देश के प्रधानमंत्री गरीबों को उनकी डूबी हुई रकम वापस देंगे? उन्होंने कहा कि  आज मोदी अडानी की दोस्ती के कारण देश का ढाई लाख करोड़ रूपया डूबने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा अदानी समूह पर सेवी और सीबीआई की जांच कराने की बजाय अदानी को बचाने का काम कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत के साथ ही यह इतना बड़ा घोटाला हुआ है। जिससे देश के करोड़ों लोगों का पैसा डूब चुका है।

उन्होंने कहा कि  इतनी बड़ी चोरी के साथ-साथ अदानी समूह टैक्स की चोरी भी जोरो से कर रहा है। उन्होंने कहा कि  जहां विश्व का तीसरा सबसे अमीर आदमी देश के 15 सबसे अधिक टैक्स देने वाले व्यक्तियों की सूची में भी नहीं है तो साफ जाहिर है कि टैक्स की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी चोरी भाजपा सरकार की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकती।  ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और इस महा घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अदानी समूह पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही हो ताकी और नुकसान देश की जनता को ना उठाना पड़े। 

आप के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राठी ने कहा कि भाजपा राज में घोटालों का विश्व रिकॉर्ड बनता जा रहा है और आमजन के लिए यह सरकार कुछ नहीं कर रही है जबकि देश की जनता महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। आप के कालका पिंजोर से वरिष्ठ नेता रंजीत उप्पल ने कहा कि भाजपा ने 8 साल के कार्यकाल में एक व्यक्ति को 600 वे पायदान से उठाकर विश्व के तीसरे अमीर की सूची में ला खड़ा किया। उन्होंने कहा कि  मात्र 8 सालों में इतनी ज्यादा तरक्की शायद ही किसी देश के किसी एक व्यक्ति की कभी हुई होगी। उन्होंने कहा कि आज देश मोदी अडानी की दोस्ती की बलि चढ़ चुका है। 

आज प्रदर्शन में मुख्य तौर पर आप नेता ओम प्रकाश गुर्जर, ईश्वर सिंह, बलवान ठाकुर,  महिला नेत्री राज कौर गिल, वीनस ढाका, अंजू बोरिया, योगी मथुरिया, सतीश कुमार, विकास खरब, स्वर्ण पाल सिंह, मंजेश कुमार, मलकीत सिंह, सुशील मेहता, कैप्टन अमरजीत सिंह, राकेश शुक्ला, आर्यन सिंह, मनप्रीत सिंह, वकील सिंह सुरेश कमांडो, परवीन देवराज, फुल कुमार, आकाश राणा जंग बहादुर,इस्माइल खान एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।