बार्डर पर गोलियों और आंसू गैस से बचने के लिए किसानों ने तैयार किया नया जुगाड़, देखें वीडियो

बार्डर पर गोलियों और आंसू गैस से बचने के लिए किसानों ने तैयार किया नया जुगाड़, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः किसान यूनियन के नेताओं ने सोमवार को सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दालें, मक्का और कपास खरीदने के लिए केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। वहीं किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में कल यानी 21 फरवरी को सुबह 11 बजे किसान दिल्ली कूच करेंगे। इसी दौरान पुलिस द्वारा छोड़े जा रहे आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियों से बचने के लिए भी किसानों ने नया जुगाड़ बना लिया है। मामले की जानकारी देते हुए किसान ने बताया कि उन्होंने दूरबीन के साथ रबड़ की गोलियों से बचने का जुगाड़ बनाया है। उन्होंने कहा कि दूरबीन पर वह बैव कैमरा भी लगाएंगे। किसान मजदूर एकता जिंदाबाद जत्थेबंदी के नेता ने कहा कि इस जुगाड़ से कोई किसान शहीद नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने उक्त जुगाड़ पर बेल्ट भी लगाई है। 

बता दें कि बीते दिन किसानों द्वारा रद्द किए गए प्रस्ताव को लेकर किसान नेताओं ने कहा कि यह किसानों के हित में नहीं है। यह घोषणा किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने पंजाब के पटियाला जिले में पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हुई एक बैठक के बाद की। दरअसल, 3 केंद्रीय मंत्रियों-पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय ने रविवार को चंडीगढ़ में चौथे दौर की वार्ता के दौरान किसानों को एक प्रस्ताव दिया था। सोमवार रात चौथे दौर की वार्ता खत्‍म होने के तुरंत बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'हम साथी किसानों के साथ केंद्र द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे और विशेषज्ञों की राय लेंगे'। जिसके बाद उन्होंने केंद्र के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।