पंजाबः सरकारी बसों को लेकर विपक्ष ने घेरी सरकार, बोले-25 करोड़ का हुआ घाटा

पंजाबियों को महंगा किराया देने से 75 से 80 करोड़ का हुआ नुकसान: बाजवा

पंजाबः सरकारी बसों को लेकर विपक्ष ने घेरी सरकार, बोले-25 करोड़ का हुआ घाटा
पंजाबः सरकारी बसों को लेकर विपक्ष ने घेरी सरकार

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा की 5वें दिन कार्यवाही जारी है। 24 जून से शुरू हुआ बजट सत्र 30 जून तक जारी रहेगा। आज शुरू हुई में प्रश्नकाल के दौरान ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि हमने पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बसें चलाई। इस मामले को लेकर विपक्ष नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि पहले उनकी ही दिल्ली सरकार ने बसें नहीं चलने दी। इससे पंजाब को 25 करोड़ का घाटा हुआ। वहीं पंजाबियों को महंगा किराया देने से 75 से 80 करोड़ का नुकसान हुआ।

13 बार लिखी थी चिट्‌ठीः राजा वड़िंग

पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग ने कहा कि उनकी सरकार में 13 बार चिट्‌ठी लिखी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी चिट्‌ठी लिखी थी। केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली गवर्नमेंट चाहे तो बसें चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मंत्री जिस सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर या दूसरी पाबंदी की बात कर रहे हैं, उसका रिकॉर्ड दे सकते हैं।

सदन में जमकर हुआ हंगामा 

परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि पिछली सरकार ने न तो दिल्ली सरकार से परमिट लिए। न रूट एक्शटेंशन के लिए मंजूरी ली। उन्होंने उलटा सवाल किया कि राजा वड़िंग ने जिन प्राइवेट बसों को पक्के तौर पर बंद करने को कहा था, वह अब कहां हैं?। इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।

मनप्रीत अयाली ने आप और कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना

आज सदन में सीएजी की रिपोर्ट पेश किए जाने की चर्चा है। आज भी सदन में हंगामे की संभावना है। बीते दिन भी सदन में विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ था। सदन शुरू होने से पहले अकाली विधायक मनप्रीत अयाली ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में समय की कमी है और वह लोगों के सभी मुद्दों को सदन में रखने की कोशिश कर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर बोलते हुए मनप्रीत सिंह अयाली ने कहा कि इस घटना के सभी दोषियों को पकड़ा नहीं गया है और सरकार को जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सजा देनी चाहिए।