पंजाब : सांसद रवनीत बिट्टू और विधायक गुरप्रीत गोगी एक बार फिर हुए आमने- सामने, देखें वीडियो

पंजाब : सांसद रवनीत बिट्टू और विधायक गुरप्रीत गोगी एक बार फिर हुए आमने- सामने, देखें वीडियो

लुधियाना : सांसद रवनीत बिट्टू और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी एक बार फिर जनता के बीच है। जहां रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया कि एक साल हो गया है लेकिन सरकार नगर निगम चुनाव न कराकर लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य रुके हुए हैं, पंजाब के हर वार्ड के 95 में से 95 वार्ड खाली हैं, वहां विकास कार्य रुके हुए है। उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाला करोड़ों रुपये का फंड भी बंद है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद जेल जाने से भाग रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार पंजाब में चुनाव तक नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक का प्रमोशन किया जा रहा है। साथ ही रवनीत बिट्टू ने कहा कि बुड्ढे नाले की सफाई के लिए 650 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत बुड्ढे नाले के किनारे 14 करोड़ रुपये के जाल लगाए गए थे, उन्हें तोड़ा जा रहा है। विधायक पैसों की बर्बादी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे वहां सड़क बनाने की बात कर रहे हैं, जबकि बुड्ढा नाले में जब बाढ़ आती है तो लोगों के घरों में पानी घुस जाता है।

उन्होंने कहा कि हम इस मामले में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। वहीं इस मामले में लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने भी रवनीत बिट्टू को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने सांसद रवनीत बिट्टू को जवाब देते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो नगर निगम के चुनाव होते थे। वर्ष 2017 में होना है। सरकार के दौरान चुनाव में 13 महीने की देरी हुई। उन्होंने कहा कि वे खुद अपनी बारी भूल गये हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें नियमित रूप से सभी फंड मिल रहे हैं और इसके तहत काम किया जा रहा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा जो भी गलत कार्य किये गये हैं, उन्हें सुधारा जा रहा है।