पंजाबः रेत भरा टिप्पर निकलने के बाद धंसी सड़क, टला हादसा

पंजाबः रेत भरा टिप्पर निकलने के बाद धंसी सड़क, टला हादसा
पंजाबः रेत भरा टिप्पर निकलने के बाद धंसी सड़क, टला हादसा

लुधियानाः शहर में एक बार फिर से नगर निगम की पोल खुलकर सामने आ रही है। दरअसल, आज सुबह हलका आत्म नगर के सुआ रोड पर रेत से भरे टिप्पर के गुजरने के कुछ देर बाद ही सड़क धंसने का मामला सामने आया है। हालांकि इस घटना में टिप्पर चालक का बचाव रहा, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन सड़क धंसने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस सड़क को लेकर वहां के लोगों का कहना हैं कि यहां पर रोजाना रेत से भरे टिप्पर गुजरते हैं जिस कारण सड़क अकसर टूट जाती है।

सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार पर उठने लगे सवाल

वहीं बरसात के मौसम ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। सड़क में कहीं न कहीं मैटेरियल की कमी रही है, जिस कारण सड़क धंस गई है। जिस जगह सड़क धंसी है, उस जगह सड़क के नीचे कहीं मिट्‌टी नजर नहीं आ रही। लोग अंदाजा लगा रहे कि करीब 12 से 15 फुट गहरा गड्‌ढा सड़क में पड़ गया। गड्ढे की चौड़ाई करीब 6 फीट है।

सड़क धंसने से वाहन चालकों को आ रही परेशानी

सड़क फट जाने के कारण वाहन चालकों को परेशानी आ रही है। लोगों के लिए भी खतरा खड़ा हो गया है। स्कूल बसें आदि बहुत सावधानी से गुजर रही हैं। लोगों ने कुछ वृक्षों की टहनियां व पत्थर गड्‌ढे के आगे लगाए हैं, ताकि कोई हादसा न हो सके। वहीं लोगों ने नगर निगम को सूचित कर दिया है, ताकि सड़क की मरम्मत समय रहते कराई जा सकते, हादसे होने का खतरा है।

बीएंडआर एसडीओ जोगिंदर सिंह को दी गई मामले की जानकारी

लोगों ने बीएंडआर एसडीओ जोगिंदर सिंह को घटना की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद निगम कर्मचारी गड्‌ढा भरने के लिए आ रहे हैं। इलाका निवासी राहुल ने बताया कि जिस जगह गड्‌ढा पड़ा है, उस जगह जमीन के नीचे मिट्‌टी नहीं है। कहीं न कहीं सड़क बनाते समय कोताही बरती गई है। जल्द आकर गड्‌ढा भरवाना चाहिए, ताकि कोई वाहन चालक इसमें गिर कर चोटिल न हो सके।