पंजाबः रेंज रोवर से 28 लाख के लूट मामले की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

पंजाबः रेंज रोवर से 28 लाख के लूट मामले की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

लुधियानाः जिले में रियल एस्टेट कारोबारी की रेंज रोवर कार से 28 लाख रुपए की चोरी के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संजू और सुमित के रूप में हुई है। बदमाशों को नई दिल्ली के मदन गिरी से पकड़ा गया है। बदमाश बठिंडा के नंदू चौक के रहने वाले हैं।

केस में काउंटर इंटेलिजेंस ने भी अहम भूमिका निभाई है। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी की लीड पर काम किया। जिसके बाद पता चला कि शातिर चोर दिल्ली फरार हुए है। आरोपियों को ट्रेप लगाकर पुलिस ने वारदात से 4 दिन बाद ही पकड़ लिया। चोरों से कुल 15 लाख 22 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपियों से कारोबारी करन अरोड़ा की लाइसेंसी हथियार की कॉपी और रजिस्ट्रर भी बरामद किए हैं।

फिलहाल अदालत में पेश कर दोनों बदमाशों को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। सीपी मंदीप सिद्धू ने बताया कि शातिर चोर उन कारों को निशाना बनाते थे। जिन कारों में बैग पड़े होते थे। कारों का पीछा करने के बाद जब वह कारें लाल लाइट या पेट्रोल पंप पर रुकती थी तो वही से मौका देख बैग चुरा फरार हो जाते थे। ये बदमाश कार चोरी करने वाले को इशारा करते है कि उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई या शीशा खुला है। इस तरह से कार चालक का ध्यान भटकाने के बाद वारदात को अंजाम देते हैं।