पंजाबः इन इलाकों पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, तैनात की एक्स्ट्रा फोर्स, देखें वीडियो

पंजाबः इन इलाकों पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, तैनात की एक्स्ट्रा फोर्स, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः स्वतंत्रता दिवस को लेकर पठानकोट पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। दरअसल, पठानकोट जिला अति संवेदनशील जिला है, जिसके एक तरफ जम्मू-कश्मीर की सीमा और दूसरी तरफ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। एसएसपी पठानकोट का कहना है कि इसी के चलते स्वंत्रता दिवस से पहले ही सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए जिले में एक्स्ट्रा फोर्स आज से तैनात की जा रही है। जम्मू-कश्मीर से सटे पंजाब के इलाकों पर पुलिस की पैनी निगाह है और जम्मू कश्मीर से आने वाली गाड़ियों को पुलिस की ओर से रोक कर चेक किया जा रहा है। 

इस बारे में बात करते हुए एसएसपी पठानकोट ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक्स्ट्रा फोर्स पठानकोट में आज से तैनात की जा रही है उन्होंने कहा कि इसके इलाबा सुरक्षा एजेंसियों से जो भी उनको इनपुट प्राप्त होती है, उस पर तुरंत कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए पठानकोट जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि स्वतंत्रता दिवस को शांत मई तरीके से मनाया जा सके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंतर राज्य पुलिस नाको को स्ट्रांग किया गया है तांकि किसी तरह का कोई शरारती आंसर किसी बारदात को अंजाम न दे सके।