पंजाबः अब बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर कबड्डी खिलाड़ियों को दी चेतावनी, जाने क्या कहा

लुधियानाः पंजाब में गैंगस्टर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं। ऐसे में पंजाब में बड़ी गैंगवार होने की आशंका बढ़ रही है। बंबीहा गैंग ने फेसबुक अकाउंट से पंजाब के कबड्डी खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। बंबीहा गैंग ने लिखा है कि वह कबड्डी खिलाड़ियों और प्रमोटरों से आखिरी बार निवेदन कर रहे हैं कि वह जग्गू भगवानपुरियां के कहने पर कबड्डी मैच न खेलें और न आयोजित करें।
बंबीहा गैंग ने कहा कि उनकी कबड्डी खिलाड़ियों से कोई दुश्मनी नहीं है। जग्गू भगवानपुरिया अपनी काली कमाई का पैसा कबड्डी के जरिये सफेद कर रहा है। इस कारण कबड्डी खिलाड़ियों से उनका आखिरी निवेदन है कि कोई भी खिलाड़ी न तो भगवानपुरिया के कहने पर कबड्डी खेले और न ही हमारे कहने पर खेले, जहां खिलाड़ी का दिल करता वहां खेले। यदि हमें पता चल गया कि जग्गू के कहने पर खिलाड़ी खेल रहा है तो वह अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा।
बता दें कि कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की 14 मार्च को नकोदर के मल्लियां कलां गांव में टूर्नामेंट के दौरान गैंगस्टरों ने गोली मार हत्या कर दी थी। संदीप की हत्या मामले में पुलिस ने गैंगस्टर फतेह उर्फ युवराज, कौशल चौधरी, जुझार उर्फ सिमरनजीत सनी, अमित डागर और यादविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि विदेश में बैठा सनावर ढिल्लों, जिसके नाम से धमकियां मिल रही हैं, वह इस केस का मुख्य साजिशकर्ता है।
