राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने Electric Vehicle Expo का किया उद्घाटन

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने Electric Vehicle Expo का किया उद्घाटन

लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिल रही सब्सिडी 

चंडीगढ़ः सेक्टर 34 में शुरू हुए तीन दिवसीय इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो की शुरुआत की गई। चंडीगढ़ में भी प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जारी की गई है। जिससे लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी मिल रही है। चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने कहा कि भविष्य में सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही  सड़कों पर चलते नजर आएंगे। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

शहर भर में जगह जगह पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए कोई दिक्कत ना हो।हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पंजाब के कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर भी कल इस एक्सपो में शिरकत करेंगे। एक्सपो के आखिरी दिन 5 फरवरी को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शिरकत करने की बात कही जा रही है।